उरई, अप्रैल 30 -- उरई। उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन सुरेश कुमार की अध्यक्षता में दो पहिया, चार पहिया वाहन विक्रेता व ई-रिक्शा डीलर्स के साथ बैठक की गयी। बैठक में निर्देश दिए गए कि बिक्री किए वाहनों के टैक्स 24 घंटे के अंदर जमा कर पंजीयन के लिए फाइल कार्यालय में भेजी जाए साथ ही हर वाहन में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाई जाए। एआरटीओ ने सभी दो पहिया, चार पहिया वाहन विक्रेता व ई-रिक्शा डीलर्स के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहन विक्रय के समय ही दस्तावेज एकत्र कर फार्म-21 सत्यापन के बाद ही डिजिटल हस्ताक्षर किए जाएं साथ ही एक ही दिन में सभी दस्तावेज अपलोड कराए जाएं। इसके साथ ही अपूर्ण दस्तावेज दोबारा अपलोड कर दस्तावेज अपलोड होने के 24 घण्टे के भीतर टैक्स व फीस जमा करें। टैक्स भुगतान के दो दिन के भीतर शपथ पत्र व फाइल एआरटीओ ...