मुरादाबाद, मई 17 -- मुरादाबाद। हीट वेव के हालात से परेशान लोगों को राहत देने वाला संकेत मौसम विभाग की तरफ से दिया गया है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में हीट वेव के मौजूदा दौर का असर आज रविवार तक बना रह सकता है। सोमवार से इससे राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। पश्चिम दिशा से चल रही गर्म हवा की जगह नम पुरवा हवा ले लेगी। इसके साथ ही आसमान पर आंशिक रूप से बादल भी दिखाई देने लगेंगे। सोमवार शाम से कहीं-कहीं बूंदाबांदी जबकि, कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी या तेज हवा चल सकती है। मौसम में आने वाला यह बदलाव अगले पांच से छह दिन तक अप...