हरदोई, फरवरी 17 -- पाली, संवाददाता। ज्वैलरी की दुकान से सोने की चेन चुराने वाले दंपति का पता 24 घण्टे बाद भी पुलिस नही लगा पाई है। चेन चुराने वाले पति पत्नी की फोटो बाजार से रामलीला चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी नजर आई है। उसके बाद वह किधर निकल गए कुछ पता नही चला है। नगर के मोहल्ला बाजार निवासी अनन्तराम राकेश चन्द्र रस्तोगी की सोने चांदी के आभूषणों की दुकान मैन मार्केट में है। शनिवार दिन में साढ़े तीन बजे के आसपास एक महिला, पुरुष दुकान पर गए थे। पायल, बिछुआ, चेन, झाला व हार लेने की बात कहकर आभूषण देखने लगे थे। दुकान पर रमन अपने बड़े भाई अमन के साथ मौजूद थे। सोने का हार लेने रमन घर आया तबतक महिला ने एक चेन हाथ में छुपा ली। इसके बाद दुकान से बिना कुछ खरीदे दोनों निकल गए। रमन ने आकर दिखाए हुए आभूषण चेक किए तब उसे...