उन्नाव, मई 23 -- उन्नाव, संवाददाता। जिलेभर में बुधवार देर रात आए चक्रवात के बाद ध्वस्त हुई बिजली सप्लाई धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन शहर से जुड़े हिन्दूखेड़ा गांव में 56 घंटे बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। यहां के बाशिंदों का आरोप है कि जेई फोन तक नहीं उठाते हैं। पॉवर स्टेशन बंथर में कई बार शिकायत की पर कोई देखने तक नहीं आया। इधर, कब्बाखेड़ा से जुड़े यूएमसी औक जज आवास मार्ग से जुड़ी आबादी को भी दिनभर बिन बिजली रहना पड़ा। यहां मरम्मत कार्य के अलावा लोकल फॉल्ट परेशान करते रहे। मुख्य शहर से जुड़े आदर्श नगर, हिरन नगर, इंद्रा व एबी नगर में गुरुवार को आपूर्ति पटरी पर लौटी पर शुक्रवार को जमकर छकाया। यहां भी लोकलफाल्ट की शिकायत से बिजली उपभोक्ता परेशान दिखे। असल में, बुधवार रात करीब एक बजे अचानक मौसम ने पलटी मारी और आंधी चलने लगीं। इसी बीच बा...