सुल्तानपुर, जनवरी 15 -- भदैया, संवाददाता। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रतापगंज चौकी अंतर्गत लहददपुर-सरैया लखनपुर नहर में मिले अज्ञात युवक के शव को 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। युवक की मौत कैसे हुई, वह कहां का रहने वाला था और किन परिस्थितियों में उसकी जान गई, यह अब भी पहेली बना हुआ है। बुधवार को अलहददपुर के पास नहर में शव दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने डायल-112 को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। प्रतापगंज चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अभी तक न तो कोई गुमशुदगी की सूचना इस हुलिये से मेल खाती मिली है और न ही किसी परिजन ने संपर्क किया है। पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट जारी किया है, पर 24 घंटे बाद भी कोई ठोस सुराग हाथ ...