बदायूं, जून 5 -- नगर के मोहल्ला अकबराबाद में आधे मुहल्ले की बिजली आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर धमाके के साथ फुंक गया। ट्रांसफार्मर फुंकने से 24 घंटे से मोहल्ले में अंधेरा छाया रहा। इससे लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पेयजल की भी बड़ी दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आधे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर मंगलवार सुबह जल गया था। बुधवार शाम तक सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी थी। वरिष्ठ भाजपा नेता अवढ़र शर्मा, डॉ. अनुपम सक्सेना, पिंटू सिंह, सतेंद्र शर्मा, गौरव सिंह आदि ने ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...