सुल्तानपुर, दिसम्बर 21 -- नाव से नदी में मछली पकड़ने निकले थे रामकुमार, संदिग्ध परिस्थिति में हुए थे लापता गोमती नदी के बभनगवा घाट के निकट बरामद हुआ शव, बरगदवा गांव में मचा कोहराम भदैंया, संवाददाता नदी में मछली पकड़ने गया एक अधेड़ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। रात भर घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को 24 घंटे नदी किनारे नाव दिखने के बाद खोजबीन तेज हुई, तो उसका शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरगदवा गांव निवासी रामकुमार (50) पुत्र पुन्नीदीन शनिवार की शाम करीब चार बजे नाव लेकर नदी में मछली पकड़ने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे। उनके न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई और रात भर उनकी तलाश की गई, मगर कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सु...