मधुबनी, जून 1 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना के पंचरत्न गांव में हर्ष फायरिंग का शिकार बनी महिला ने पीएमसीएच में दम तोड़ने के बाद करीब 24 घंटे से अधिक समय तक आरोपी के घर पर मृत महिला की लाश पड़ी रही। पंचायती होने के बाद शनिवार दोपहर शव को ग्रामीणों ने दाह संस्कार किया। घटना बीते 26 मई की रात्रि करीब साढ़े दस बजे की है। पंचरत्न गांव में भोला यादव की लड़की की मटकोर कार्यक्रम निर्धारित था। इनके लड़की की मटकोर कार्यक्रम में परिवार के अलावे महिलाएं एवं कई ग्रामीण जा रहे थे। उसी नाच गान के समय गांव के ही स्व श्याम यादव की पत्नी स्कूल की रसोइया ललिता देवी के पेट में गोली लग गयी। उसी समय आनन फानन में स्थानीय लोग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में महिला को भर्ती कराया। यहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद डीएमसीएच दरभ...