लखीसराय, फरवरी 27 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औरे पंचायत के चंपानगर टोला स्थित यज्ञशाला में शिवरात्रि महा पूजा को लेकर बुधवार को 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ किया गया। जिस दौरान आचार्य रूद्रदेव पांडे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान विलास पंडित के हाथों वैदिक पूजन के बाद गांव के श्रद्धालुओं के सहयोग से रामधुनी यज्ञ का आह्वान यज्ञ परिसर में शुरू किया गया इस मौके पर रामबली पासवान माधो पासवान उपेंद्र पासवान प्रसादी पंडित आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहां शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर अखंड रामधुनी यज्ञ होता आ रहा है। इस गांव के लोग को इस रामधुनी यज्ञ से बड़ी आस्था जुडी हुई है लोगों का मानना है कि रामधुनी यज्ञ से गांव के लोगों में सुख शांति बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...