जामताड़ा, अक्टूबर 6 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी समेत 24 गांवों में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। झारखंड सरकार के निर्देश पर सीएचसी नारायणपुर की एएनएम टीमों ने देवलबाड़ी, पुरनीघांटी, बोरवा, गोंदरायडीह, चंदाडीह-लखनपुर, हरिहरपुर, राजाभीठा, मिरगा, कोरीडीह-वन, भागाबांध, पोखरिया, बुटबेरिया, खरबनवा आदि गांवों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को ओपीवी, रोटा, पेंटावैलेंट, एमआर, डीपीटी बूस्टर समेत विभिन्न टीके लगाए। शिविर के दौरान महिलाओं को परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी उपायों की जानकारी दी गई तथा लाभुकों के बीच परिवार नियोजन किट का वितरण भी किया गया। मौके पर बेबी पुष्पा, नीलम कुमारी, बसंती हेंब्रम, आशा देवी, अनुपम कुमारी, सफीदा खातून, प्रमीला टुडू, ममता कुमारी, जोसफीना टुडू, सरिता मुर्मू, सरोदी हेंब्र...