रांची, मार्च 20 -- रांची। माहेश्वरी महिला समिति रांची की ओर से 24 मार्च को गणगौर सिंझारा का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष भारती चितलांगिया ने बताया 24 मार्च की शाम चार बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर के हॉल में मारवाड़ी समाज की महिला, युवतियां सोलह शृंगार कर कार्यक्रम स्थल आएंगी। इसमें यदि अगर कोई अपने घर से गणगौर लाना चाहे तो ला सकती हैं। सिंधारा सयोजक पूनम राठी, रितिका लाखोटिया, रश्मि मालपानी, सीमा मालपानी के अनुसार प्रोग्राम में मारवाड़ी गाने पर डांस और नाटक होगा। अन्य कई तरह के खेल आदि का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम पास की कीमत 350 रुपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...