मधुबनी, अप्रैल 20 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के बाबत शनिवार को बीडीओ अभिलाषा पाठक ने पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बीडीओ ने बताया कि तीन पंचायत पर एक बस उपलब्ध कराई जाएगी। यह सभी व्यवस्था पंचायती राज विभाग से किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के लिए बस में बिस्किट पानी और भोजन की व्यवस्था रहेगी। सुबह 8:45 तक पर तक सभी जनप्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री के सभा स्थल में अपना आसन ग्रहण कर लेना है। बीडीओ ने कहा कि सुबह 7 बजे से एनएच 27 पर आम आवागमन बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ पासधारी वाहन ही सभा स्थल से दूर पार्किंग जोन तक पहुंचेंगे। सभा स्थल से डेढ़ से 2 किमी दूर पार्किंग जोन बनाया गया है। जहां से सभी को पैदल ही सभा स्थल पर जाना होगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सभा स्थल में प्रवेश के ल...