महाराजगंज, अप्रैल 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को जिले भर में मनाया जाएगा। निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में सीडीओ अनुराज जैन ने जनपद, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने का निर्देश दिया है। सीडीओ ने बताया कि इस दिवस पर विशेष ग्राम सभाएं व गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों व विकास विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। माननीय प्रधानमंत्री का सजीव संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा। पंचायती राज व्यवस्था की महत्ता, संविधान की 11वीं अनुसूची के अंतर्गत पंचायतों की भूमिका, आपदा प्रबंधन व स्वच्छता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...