ललितपुर, नवम्बर 12 -- मंडलायुक्त झांसी मंडल झांसी के निर्देशों के क्रम में आगामी 24 नवंबर को जिला चिकित्सालय संबद्ध राज्य स्वशासी मेडिकल कालेज में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज आहमद ने बताया कि इस शिविर में मेडिकल कॉलेज की नेत्र सर्जन टीमें नि:शुल्क मोतियाबिन्द का आपरेशन लैन्स पद्धति से करेंगी। अन्य नेत्र रोगों का उपचार भी किया जायेगा। जिन मरीजों को मोतियाबिन्द का आपरेशन करवाना है, उन्हें उक्त तिथि पर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जाएगा। - हादसे में दिव्यांग वृद्ध ने फांसी लगा दी जान ललितपुर। तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कड़ेसरा बांसी में सोमवार की रात एक दिव्यांग वृद्ध ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में शोक का माहौल है। 65 वर्षीय गिरब...