रामनगर, मार्च 19 -- रामनगर। चांदनी पर्यटन जोन के विरोध में ग्रामीण 24 मार्च को डीएफओ का घेराव करेंगे। बुधवार को शिव मंदिर छोई परिसर में हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से प्रस्तावित चांदनी सफारी जोन के विरोध को लेकर विभिन्न स्तरों पर विरोध दर्ज कर चुके हैं। बताया कि 24 मार्च को डीएफओ तराई पश्चिम वन प्रभाग का घेराव कर जोन नहीं खोले जाने की मांग करेंगे। बैठक में पीयूष बिष्ट, मयंक अधिकारी, हेम सती, दया बानी, शेखरचंद्र, वीरेंद्र सिंह रावत, अनिल कुमार, जयपाल सिंह, नवीन चंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...