कौशाम्बी, अप्रैल 29 -- सरायअकिल थाना पुलिस ने सोमवार को 24 केन बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इलाके के नंदा का पूरा गांव निवासी दिनेश पुत्र छोटेलाल को बिन्नई मोड़ के समीप से पकड़ा गया है। बरामद बीयर उसने दुकान से खरीदी थी। इसे रात को दुकान बंद होने के बाद गांव में ब्लैक करने की योजना थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जमानतीय अपराध होने के कारण उसे थाना स्तर से ही जमानत दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...