सहारनपुर, फरवरी 1 -- गंगोह अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा दूधला शक्तिपीठ पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव संपन्न हुआ। 29 से 31 जनवरी तक चले महायज्ञ में श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने कलशयात्रा, दीपयज्ञ, गायत्री यज्ञ व संस्कार में भाग लिया। टोलीनायक राम तपस्या यादव ने कहा कि भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसरित है। इसके लिए हमें बुराइयों, गलत खानपान व गलत खानपान को त्यागकर गायत्री साधना करनी होगी। भजन संध्या व प्रवचन में मा. तिरपाल सिंह नक्षत्र सिह, ऋषिपाल, मांगेराम, महिपाल, सत्यपाल, सुरेश शर्मा, राजपाल, महावीर, ओंकार, कुशलपाल आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...