मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। सीको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्वावधान में गुरुवार को कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन डीपीएस कैंपस में किया गया। मुख्य प्रशिक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्हें ग्रेडिंग पदोन्नति प्रदान की गई। व्हाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में अर्पित कश्यप, मो. अजलान आलम, मृणाल सिंह, आर्यदित्य, ऋषम तिवारी, मो. सूफियान कुरैशी, अशद अहमद, प्रणव सिंह, अभिन्न सिंह, श्रीनिका आनंद, आराध्य सिंह, यश तिवारी, प्रहार तिवारी, अमन कुमार गात्म, सुरिया पांडेय, शिमाज अरमान, अनन्या चटर्जी, आर्यभ राज व पुष्पम राज को पदोन्नति मिली है। मो. फैजल को येलो बेल्ट से औरेंज बेल्ट में प्रमोशन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...