मुजफ्फर नगर, जनवरी 16 -- जनपद में चिन्हित करीब 24 आपदा मित्रों को लखनऊ में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आपदा मित्र लखनऊ के लिए रवाना हुए है। एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। लखनऊ में इन आपदा मित्रों को दस दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जिले से कुल 24 आपदा मित्रों का चयन किया गया है। लखनऊ में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में आपदा के समय रेस्क्यू ऑपरेशन, प्राथमिक उपचार, राहत एवं बचाव कार्य, आपदा प्रबंधन की आधुनिक तकनीकें और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के व्यावहारिक तरीके सिखाए जाएंगे। एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेंद्र कुमार ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपदा मित्र किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं। प्रशिक्षण के बाद ये आपदा...