टिहरी, अप्रैल 20 -- श्री बदरीश पंडा पंचायत की ओर से आगामी 24 अप्रैल को जोगीवाड़ा देवप्रयाग स्थित प्राचीन मन्दिर में भगवान लक्ष्मी नारायण की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में साधु संतों, विद्वानों सहित सांसद व विधायक भी भाग लेंगे। श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी व सचिव रजनीश मोतीवाल ने बताया की पंचायत की जोगीवाड़ा स्थित भूमि का उपयोग धर्म, संस्कृति के प्रचार व साधु, संतो की सेवा हेतु किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत यहां 22 से 24 अप्रैल तक बदरीनाथ धाम तीर्थ पुरोहित समाज की उपस्थिति में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...