मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 24 अप्रैल को निजी स्कूल बंद रहेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के मधुबनी कार्यक्रम को लेकर मुजफ्फरपुर जिला को नोडल केन्द्र बनाया गया है। निजी स्कूल सगंठनों ने इसे लेकर सभी स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ऑफ बिहार एकेडमिक इंस्टीच्यूशन ने कहा है कि मुजफ्फरपुर शहर का यातायात इस दिन बाधित रहेगा। इस कार्यक्रम से जुड़े कर्मचारियों के आवागमन के लिए सभी निजी विद्यालयों से विद्यालय वाहन को जिला प्रशासन को 23 अप्रैल को ही सौंपने का अनुरोध किया गया है। फलस्वरूप, बच्चों को विद्यालय आने-जाने में कठिनाइयां आ सकती हैं। इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स से जुड़े सभी स्कूल बंद रहेंगे इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स ने भी इस संबंध में संगठन से जुड़े सभी स्कूलों के लिए पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ...