जौनपुर, अप्रैल 23 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना 24 अप्रैल को जिले में आएंगे। वह लखनऊ से सुबह आठ बजे चलकर सुलतानपुर डाक बंगला में साढ़े नौ बजे पहुंचेंगे। नौ बजकर 45 मिनट पर चलकर 11 बजे बदलापुर आएंगे। विधायक रमेशचंद्र मिश्र के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं पौधरोपण करेंगे। बदलापुर से चलकर 11 बजकर 30 मिनट पर शहर के पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद विभागीय निरीक्षण करेंगे। लाइन बाजार डाक बंगला पर सवा तीन बजे जनप्रतिनिधि, भाजपा नेताओं पार्टी कार्यकतार्ओं से मुलाकात करेंगे। शाम चार बजे शाहगंज विधायक रमेश सिंह के हुसैनाबाद कांशीराम सामुदायिक केन्द्र के पीछे आवास पर जायेंगे। शाम साढ़े चार बजे मां शीतला चौकिया धाम, बाबा भैरवनाथ मंदिर में पूजन अर्चन करेंगे। शाम पांच बजे भाजपा...