अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़। अचलताल स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में 24 अगस्त से गणेश महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम 6 सितंबर तक लगातार चलेंगे। मंदिर में गणेश महोत्सव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। परिसर को सजाने के लिए फूलमालाओं, झालरों और रंग-बिरंगी रोशनियों की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे त्योहार के दौरान पूरा मंदिर आकर्षक व भव्य दिखाई दे। मंदिर के महंत विनयनाथ महाराज ने बताया कि इस बार महोत्सव में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्रद्धालु गणेश जी की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक व पुष्पांजलि अर्पित कर अपने परिवार की मंगलकामना करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...