जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से 24वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 19 दिसंबर तक जमशेदपुर में होगा। पुरुष वर्ग के मुकाबले रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर, बिष्टूपुर में जबकि महिला वर्ग के मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे। यह जानकारी शनिवार को रामदास भट्ठा में आयोजित प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष एम भास्कर राव और सचिव आरके मिश्रा ने दी। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 20 और महिला वर्ग की 15 टीमों के भाग लेने की संभावना है। चैंपियनशिप का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सीएस चाणक्य चौधरी करेंगे। फाइनल मुकाबला रामदास भट्ठा में खेला जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर झारखंड की (पुरुष व महिला) टीम का चयन किया जाएगा, जो बनारस में 4 जनवरी से आयोजित 72वीं सीनियर ने...