पलामू, अप्रैल 26 -- सतबरवा। पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड के 18 विघालयों के 239 विद्यार्थियों के बीच शनिवार को साइकिल वितरित की गई। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में कार्यक्रम कर साइकिल वितरित की गई। कल्याण विभाग के कार्यक्रम के तहत प्रमुख रीमा देवी ने साइकिल वितरण की शुरुआत की। सीओ सह बीडीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, बीडब्लूओ राजीव रंजन, बीआरपी चंद्रशेखर आजाद, एमडीएम प्रभारी विवेक सिन्हा, सुधीर मिश्रा, सुरेंद्र राम, चंद्रशेखर ठाकुर, किरण सिंह आदि ने साइकिल वितरण किया। संचालन सीआरपी सुधीर कुमार मिश्रा ने किया। बीडीओ ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में वर्ग आठवीं में पढ़ाई करने वालों के बीच के बीच साइकिल वितरण की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...