आरा, अगस्त 13 -- पीरो, संवाद सूत्र अनुमंडलीय प्रशासनिक भवन के सभागार में तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने 238 लाभुकों को राशन कार्ड और 146 जरूरतमंदों को बासगीत जमीन का पर्चा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने की और संचालन सीओ लखेन्द्र कुमार ने किया। एमओ उदय कुमार सानू की पहचान पर राशन कार्ड दिये गये। मौके पर मौजूद पीरो, चरपोखरी, तरारी के लाभुकों और जरूरतमंदों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार एकमात्र विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। इंडिया गठबंधन के तत्कालीन विधायक ने नौ साल में जो नहीं किया, उससे अधिक काम अब तक कर दिया गया। 125 यूनिट फ्री बिजली और 1100 रुपये पेंशन नीतीश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में शामिल है। मौके पर रोहित वर्मा, सोनू पाण्डेय और अभय प्रताप सिंह ने भी राशन कार्ड और पर्चा वितरि...