संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- सेमरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सेमरियावां में स्थापित जामिया उमामा लिल बनात में रविवार की रात भव्य कार्यक्रम का आयोजन की गया। मौलाना कफील अहमद नदवी की अध्यक्षता में 237 आलीमात समकक्ष स्नातक को डिग्री वितरित कर सम्मानित किया गया। साथ ही 15 महिला हाफिज ए कुरान को भी पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तसनीम फातिमा ने किया। इस अवसर विद्यालय प्रबंधक सरफराज अहमद नदवी ने सभी आगंतुकों को स्वागत किया। कार्यक्रम में मशहूर आलम चौधरी,जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, एजाज अहमद करखी, फरहान अहमद नदवी, अब्दुर्रहमान नदवी, मौलाना नसीर अहमद नदवी, मुनीर अहमद नदवी, फैयाज अहमद, मेराज अहमद, अब्दुल अजीम नदवी, जफीर अली करखी, मुजीबुल्लाह, मोहम्मद मुकर्रम, रजी अहमद, वसीम अहमद ,मौलाना नसीर अहमद, ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.