लखनऊ, फरवरी 16 -- ट्रांसपोर्ट नगर में जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन इंडिया (जीएलआरए इंडिया) ने डीबी शेंकर के सहयोग से मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया। नई दिशा परियोजना के तहत एसोसिएशन ने ट्रक ड्राइवरों, सहायकों और संबंधित समुदायों में 235 से अधिक लोगों की टीबी स्क्रीनिंग, मधुमेह, रक्तचाप, एचआईवी, आंख की जांच कर नि:शुल्क चश्मे बांटे। टीबी से बचाव की जानकारी दी गई। ईएसआई अस्पताल सरोजीनी नगर से एनटीईपी के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक लालजी गुप्ता, जीएलआरए से गीतांजलि कौशिक, गौरव शर्मा, आशीषकांत मिश्रा, प्रेम सागर, हेमंत लाल, विकास वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...