मोतिहारी, नवम्बर 28 -- सिकरहना। पचपकड़ी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से दो बाइक पर लदे 235 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की है। साथ ही शराब के साथ दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज पताही थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी संतोष पासवान व कोदरिया निवासी मोहम्मद अशरफ है। वहीं एक अन्य धंधेबाज भागने में सफल रहा जिसकी पहचान कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...