कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- बिजली बिल राहत योजना का लाभ लोग उठा रहे हैं। सोमवार को 625 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर बकाया 43 लाख रुपया जमा किया। अब तक 2340 लोगों ने कुल एक करोड़ 46 लाख रुपया बकाया जमा किया है। एक दिसंबर से शासन के निर्देश पर बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए सरकार ने योजना शुरू की है। बिजली बिल राहत के तहत लोगों को बकाया बिल में बंपर छूट दी जा रही है। जिले में एक लाख 59 हजार उपभोक्ताओं पर विभाग को 566 करोड़ रुपया बकाया था। इनमें से 288 करोड़ रुपये ब्याक के हैं। बिजली बिल राहत योजना के तहत सरकार ने ब्याज पर सौ फीसदी की छूट दी है। इसके अलावा मूलधन पर 25 फीसदी की छूट दे रही है। योजना का लाभ देने के लिए एक्सईएन ने 35 उपकेंद्रों में काउंटर खोल रखे हैं। अब तक 2340 लोग रजिस्ट्रेशन कराकर एक करोड़ 46 लाख रुपया जमा कर चुके हैं। सोमवार को 625...