बलिया, मई 12 -- बैरिया। थाना क्षेत्र के चांद दियर पुलिस चौकी क्षेत्र में शराब की कम्पोजिट दुकान (अंग्रेजी/बीयर)के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी 27 पेटी (233 लीटर) अंग्रेजी शराब रविवार को चौकी इंचार्ज परमात्मानंद मिश्र ने बरामद किया। चौकी इंचार्ज के अनुसार मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर बोरियों में छिपाकर रखी गयी शराब पकड़ी गयी। इसमें 24 पेटी 8 पीएम फ्रूटी व तीन पेटी ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। इस मामले में अनुज्ञापी कुंदन सिंह व एक सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। एसएचओ बैरिया राकेश सिंह का कहना है कि मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...