सुपौल, फरवरी 25 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक के पास एसएच 91 पर रविवार की देर शाम पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में बाइक पर दो बोरे में लदे 233 बोतल शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडे ने बताया कि रविवार शाम कुशवाहा चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक बाइक को रोककर उस पर लदे दो बोरे की तलाशी ली गई तो 233 बोतल शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से तस्कर ललितग्राम थाना क्षेत्र के मधुबनी वार्ड 10 निवासी धीरेंद्र पासवान और मधुबनी वार्ड 7 निवासी मो. मुस्ताक को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...