प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने की आखिरी तारीख करीब आने के बाद भी अब तक काम अधूरा है। अब तक जिले में 100 संपत्तियां पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सकी हैं, जबकि पांच दिसंबर को आखिरी तारीख है। इसे लेकर वक्फ बोर्ड की ओर से बार-बार पत्र भी आ रहा है। शासन से शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 2175 संपत्तियां सुन्नी वक्फ बोर्ड की हैं, जबकि शिया वक्फ बोर्ड की 144 संपत्तियां हैं। कुल 2329 संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करना है। इसके लिए टीम को जिम्मेदारी दी गई है। सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का ब्योरा दर्ज करने के लिए नौ व शिया संपत्तियों का ब्योरा देने के लिए सात अफसरों को दायित्व सौंपा गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी का कहना है ...