बिजनौर, नवम्बर 12 -- शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को बड़ी मात्रा में शराब और वाहन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल 2304 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि शराब हरियाणा से बिजनौर लाई जा रही थी। मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस गंगा बैराज बैरियर पर दरोगा तेजवीर सिंह पुलिस के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक महिन्द्रा एक्सयूवी संख्या-डीएल8सी/एआर-8258 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में कार के अंदर 48 पेटी शराब बरामद हुई, जिनमें प्रत्येक पेटी में 48 क्वार्टर रखे गए थे। कुल मिलाकर 2304 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से अमित कुमार तिवारी पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी ग्राम पलिया थाना मनगवां, जिला रीवा (मध्य प्रदेश), हाल निवासी पक्का फाटक वाली रोड, केयरआफ मनीष निव...