पटना, सितम्बर 27 -- बेऊर पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी में ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। 192 कार्टन बीयर (कुल 2304 लीटर) जब्त की। मौके से एक ट्रक, एक एक्सयूवी, एक बुलेट, एक स्कूटी और एक पैशन प्रो बाइक सहित कुल पांच वाहन बरामद किए गए। ट्रक से शराब को दूसरे वाहनों पर रखा जा रहा था। छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें गाजीपुर निवासी सूरज यादव, पटना के मीठापुर निवासी रविश कुमार केसरी, कंकड़बाग निवासी राहुल कुमार और गर्दनीबाग के शिवपुरी निवासी भीम राय शामिल है। पटना पश्चिमी एसपी भानू प्रताप ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि बेऊर मोड़ के पास गैराज में शराब उतारी जा रही है। दूसरे वाहनों पर यहां से लोड कर अलग-अलग जगह शराब ले जाने का प्लान था, इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर शराब लोडेड ट्रक, चार अन्य वाह...