लखीसराय, मई 10 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। स्थानीय पुलिस ने गत गुरुवार की रात में सुदूरवर्ती अमरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर से करीब 230 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की। थानाध्यक्ष भगवान राम की अगुवाई में अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं एसआई मो. आलम ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी की थी। कारोबारी भागने में सफल हो गया। देशी महुआ शराब तीन बोरे में प्लास्टिक के थैले में बंद कर के रखी हुई थी। पुलिस ने इन्हें बरामद किया। अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल हो गया। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...