मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- पावर कारपोरेशन की कई टीमों ने शहरी और देहात क्षेत्र में बडे बकायेदारों पर शिकंजा कसा है। टीमों ने करीब 230 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे है। इन पर करीब 20 लाख से अधिक बकाया है। इन उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए विभाग के द्वारा नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन इसके बाद भी बकाया धनराशि विभाग में जमा नहीं कराई गई। वित्तीय वर्ष खत्म होने पर कुछ ही दिन शेष रह गए है। ऐसे में पावर कारपोरेशन ने राजस्व वसूली के लिए सख्ती शुरू कर दी है। विभाग के अधिकारियों के द्वारा बडे बकायेदारों की सूची तैयार की गई है। विभागीय टीमों ने उक्त बकायेदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पावर कारपोरेशन की टीमों ने मिमलाना रोड, रामलीला टिल्ला, आबकारी, हनुमानपुरी, प्रेमपुरी, जनकपुरी, आनंदपुरी, कच्ची सड़क, नई मंडी, खालापार, किदवईनगर, सु...