लातेहार, अप्रैल 5 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में जविप्र दुकानों में अब तक करीब 23 हजार कार्डधारियों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। उन सभी कार्डधारियों को ई केवाईसी करने के लिए अब 30 अप्रैल तक समय बढ़ा दिया गया है। इस एक महीने में अब उन सभी कार्डधारियों की ई केवाईसी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बरवाडीह में 98820 कार्डधारियो की ई केवाईसी करनी है। अब तक लगभग 69800 कार्डधारियो की ई केवाईसी हो चुकी है। पहले 31 मार्च तक ई केवाईसी करने का समय तय की गई थी,लेकिन प्रायः सर्वर डाउन आदि तकनीकी गड़बड़ी के कारण उतने कार्डधारियो की ई केवाईसी नही हो पाई। इधर प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने बताया कि सभी जविप्र दुकान के डीलरों को कार्डधारियो की ई केवाईसी करने में कोई कोताही नही बरतने के लिए कहा गया है। जो कार्डधारी ई केवाईसी नही ...