जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से सोमवार को नेत्र शिविर में तीसरे ऑपरेशन कराए गए नेत्र रोगियों की आंखों की पट्टी खोली गई। अंतिम जांच के बाद उन्हें आवश्यक चश्मा, दवा और जानकारी देकर छुट्टी दे दी गई। सोसाइटी के मानद सचिव विजय सिंह ने बताया कि नेत्र शिविर उद्योगपति व समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल के संयोजन में 23 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। शिविर का आयोजन राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन, जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति तथा स्व. एसडी सिंह की स्मृति में एसडी सिंह मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...