पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अब 23 सितंबर तक पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा रुक-रुक कर होगी जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा। मौसम विभाग के अद्यतन पूर्वानुमान में ऐसा ही कहा गया है। इससे धान की खेती प्रभावित होगी तो निश्चित रूप से आलू के किसानों की खेती काफी विलंब कर जाएगी और आलू के किसानों के सपने चूर-चूर हो जाएंगे। ऐसा इसलिए कि अब मानसून लौटने लगा है। लौटती मानसून अपना करतब दिखा रहा है। इधर 22 सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू है। मौसम से लोग आशा कर रहे हैं कि दुर्गा पूजा सूखा रहे, लेकिन ऐसे आसार दिख नहीं रहे। हालांकि शुक्रवार को वर्षा नहीं हुई लेकिन सुबह-सुबह करीब 2 घंटे तक धुंध जैसा माहौल बना रहा। धुंध के कारण सुबह दृश्यता औसत रूप से 600 मीटर हो गई थी। सुबह सवेरे वाहन चालकों को...