हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। वूमेन्स क्लब ऑफ उत्तराखंड की ओर से 23 सितंबर को डांडिया रास सीजन 2 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संकल्प बैक्वेंट हॉल में शाम चार बजे से आयोजित किया जाएगा। सोमवार को क्लब की संस्थापक मोनिका शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों को कई टाईटल दिए जाएंगे जिनमें मिस्टर डांडिया, डांडिया क्वीन, मिस डांडिया, बेस्ट कपल, बेस्ट पोशाक, बेस्ट ग्रुप (बच्चे, टीनएज व एडल्ट) प्रमुख हैं। बताया कि सबसे खास पहल यह होगी कि इसमें दिव्यांग कलाकार भी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...