अमरोहा, सितम्बर 21 -- डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में 23 सितंबर को मनाए जाने वाले 10वें आयुर्वेद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में कार्ययोजना एवं रूपरेखा तैयार कर स्वास्थ्य अफसरों की बैठक ली। बताया कि भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार इस वर्ष उत्सव की थीम आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए का चयन किया गया है। बताया कि आयुर्वेद दिवस मनाने का उद्देश्य आयुर्वेद को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। निर्देश दिया कि जन जागरुकता और सामुदायिक सहभागिता में युवा सहभागिता के लिए विशेष प्रयास करें। 23 सितंबर को आयुष विभाग द्वारा नगर के टाउन हॉल में आयुर्वेद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद दिवस पर योग थेरेपी, पंचकर्म चिकित्...