भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड से 23 व 24 फरवरी को सरकारी बस कुंभ जाएगी की नहीं यह बुधवार को तय होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि 24 को जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। जिसमें कुछ बसें जिला परिवहन विभाग संभवत: लेगी। इसको लेकर बुधवार को जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ संग बैठक होगी। इसमें कितनी गाड़ियां जाएंगी यह तय होगा। इसके बाद ही कुंभ के लिए बस परिचालन पर निर्णय होगा। वहीं मंगलवार को भी तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड से बस यात्री के साथ प्रयागराज (कुंभ) के लिए रवाना होगी। 22 फरवरी तक भागलपुर परिवहन प्रमंडल द्वारा कुंभ जाने वाली बसों की सभी सीटें फुल हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...