पाकुड़, जून 2 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पी.एम कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) जितेंद्र कुमार एवं थाना प्रभारी पाकुड़ के नेतृत्व में नगर थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जांच के क्रम में वाहनों का ऑनर बुक , हेलमेट, इंश्योरेंस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस,ओवरलोडिंग आदि के साथ साथ वाहनों पर लगे नम्बर प्लेट दोनों तरफ की भी जांच की गई। इस क्रम में 30-40 दो पहिया वाहनों को जप्त किया गया। जिसमें 23 वाहनों में बिना हेलमेट वाहन का परिवहन करने एवं अन्य वाहनों के सम्बंधित अन्य कागजात अधूरे पाए जाने को लेकर नियम संगत जुर्माना ई-पॉस मशीन के माध्यम से वसूला गया। सभी वाहन चालकों से कुल 23,650 रुपया वसूला गया। मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अजहद अंसारी, जिला पुलिस बल के पुलिसकर्मी उपलब्ध रहे ज...