गोपालगंज, फरवरी 16 -- फुलवरिया। श्रीपुर पुलिस ने रविवार को बंसीबतरहां नहर पुल के समीप भोरे मीरगंज सड़क पर वाहन जांच के क्रम में एक कार से 23 लीटर शराब बरामद की। इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक सारण जिले के जलालपुर थाने के बुसडिला गांव मनोज कुमार है, जो यूपी के देवरिया से शराब की खेप लेकर अपने घर जा रहा था। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि वाहन मालिक व चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही गिरफ्तार कार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...