बेगुसराय, अक्टूबर 8 -- बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के चमथा नंबर वार्ड संख्या- 5 में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर राजेंद्र राय के पुत्र राम इकबाल राय को 23 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ पुलिस ने मरांची गांव में छापेमारी कर रविंद्र कुमार के पुत्र अंकित कुमार को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने झमटिया गांव में छापेमारी कर कुर्की वारंटी मनोज कुमार के पुत्र राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि राम इकबाल राय के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...