दरभंगा, नवम्बर 24 -- मनीगाछी। बाजितपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर बाजार में रविवार को करीब 11 बजे 116.40 किलो गांजा सहित एक कार को बाजितपुर पुलिस ने जब्त कर लिया। गुप्त सूचना पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाजितपुर बाजार में यह कार्रवाई की। मौके से तस्कर जमुई जिले के चंदबाड़ा गांव के ऋषभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि गांजा तस्कर मधुबनी जिले के नरहिया से जमुई जा रहा था और चेकिंग के डर से हाईवे छोड़कर गांव की सड़कों से बहेड़ी के रास्ते सीधे निकलने की फिराक में था। इसी बीच बाजितपुर बाजार में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जब्त कार से पांच प्लास्टिक के बोरों में 170 पैकेट बरामद किए गए हैं। इसका वजन 116.40 किलो है। जब्त गांजा को सीओ रविकांत की उपस्थिति में मालखाने में बंद किया गया है। बेनीपुर एसडीपीओ वासुकी नाथ झा ने बताया कि मनीगाछी होते ...