सीतामढ़ी, जून 15 -- सीतामढ़ी। बिजली विभाग के चक्कर काटने के बाद लोक शिकायत निवारण में शिकायत की। लोकशिकायत निवारण में सुनवाई के बाद फरियादी को बड़ी राहत मिली। उसका 22.96 लाख रुपया का बिल घटकर मात्र 65 हजार रुपया हो गया। भवदेपुर गोट, वार्ड 1 निवासी संतोष मंडल ने बताया कि विद्युत विभाग से 22 लाख 96 हजार 983 रुपये का भारी-भरकम विद्युत विपत्र प्राप्त हुआ। तो वह बेहद परेशान हो उठे। यह बिल उनके लिए बिल्कुल अप्रत्याशित और असंभव था। उन्होंने कई बार विभाग से संपर्क कर इस बिल में सुधार करवाने का प्रयास किया, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। थक-हारकर लोक शिकायत निवारण कार्यालय, सीतामढ़ी सदर की शरण ली। त्रुटिपूर्ण विपत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की सुनवाई लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी अमूल्य रत्न द्वारा की गई। संबंधित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सीता...