मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ। जाट महासभा जिला मेरठ की प्रबंध कमेटी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी हो गया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह एडवोकेट ने दी। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ कार्यकारिणी चुनाव की शुरुआत हो जाएगी। 8 मार्च को मतदाता सूची पर आपत्ति ली जाएगी और 11 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की बिक्री और 13 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 मार्च को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 23 मार्च को आवश्यकता होने पर मतदान होगा और 24 मार्च को मतगणना और निर्वाचन परिणाम घोषित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...