चंदौली, मई 30 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जमसोत जंगल में पुलिस ने बीते बुधवार की रात दबिश देकर 23 पशुओं को बरामद किया। वही मौके से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीते बुधवार की रात जमसोत जंगल में दबिश देकर पैदल बिहार की ओर भेजे जा रहे 23 मवेशियों को बरामद किया। इस क्रम में दो पशु तस्कर भी पकड़ लिये गये। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ा गांव निवासी जंगली यादव और चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चकरघट्टा गांव निवासी लालसाहेब यादव है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। टीम में सिपाही अजीत कुमार यादव, रमेश कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...